आवंटित सरकारी आवास लाभुक जून माह में हीं पूरा करें निर्माणः बीडीओ रंथु महतो

0
270

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। गरीबों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत आवंटित निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण करने हेतु बीडीओ रंथु महतो ने टंडवा प्रखंड के लाभुकों से शीघ्र प्रगति लाकर इसी जून माह में हीं शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की अपील की है। वहीं निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने व निर्देशों की अवहेलना करने वाले लाभार्थियों को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई करने की भी बात कही है। आगे कहा है कि कार्य प्रगति के अनुरूप राशि भुगतान करने हेतु प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। बताया गया कि लाभुकों को आवास निर्माण में 1,30,000 रुपए सामग्री मद से व 90 मानव दिवस का भुगतान श्रमिकों को मनरेगा से दिया जाता है। जानकारी देते हुए श्री महतो ने बताया कि वर्ष 2016 से अबतक आवंटित 9153 आवासों में लगभग 94 प्रतिशत आवास पूर्ण करा लिए गए हैं। वहीं इसमें शेष बचे महज 582 आवासों का निर्माण प्रगति में है। बताया कि लाभार्थियों द्वारा अपूर्ण निर्माण कार्य का असर आवास प्लस के दूसरे फेज का आवंटन में हुआ है। जिससे सरकार ने वर्ष 2022-23 व वित्तीय वर्ष में भी ग्रामीणों को आवास आवंटित नहीं किए, जिससे ग्रामीणों को इसके लाभ से महरूम होना पड़ा है।