दूसरे के राशन कार्ड का इस्तेमाल कर अवैध तरीके से लिया गया केसीसी ऋण-माफी योजना का लाभ, गरीब किसान ने उपायुक्त से लगाई न्याय की गुहार

0
302

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा): जिले के मयूरहंड प्रखंड स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा के केसीसी खाता धारक ग्राम मयूरहंड के किसान रामकृत सिंह ने उपायुक्त चतरा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीडित किसान ने उपायुक्त को आवेदन देकर अवगत कराया है कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में मेरा केसीसी खाता संख्या 22020999275 है तथा राशन कार्ड संख्या 20200308186 है। लेकिन, मेरे राशन कार्ड नंबर का अवैध तरीके से इस्तेमाल कर ग्रामीण बैंक मयूरहंड शाखा की खाताधारक जूली सिंह, केसीसी खाता संख्या 22021000876 में,अवैध तरीके से केसीसी ऋण माफी योजना का लाभ ले लिया गया है। जबकी जूली सिंह नाम का कोई भी सदस्य मेरे परिवार में नहीं है। इसकी जानकारी पीडित किसान को तब हुई, जब बैंक शाखा द्वारा केसीसी ऋण माफी योजना के लाभ के लिए अनिवार्य रूप से, केवाईसी कराने को लेकर लिस्ट जारी किया गया, जिन किसानों ने अबतक इ-केवाईसी नहीं कराया है। आवेदन में बताया गया है कि प्रज्ञा केंद्र में केवाईसी कराने गए तो पता चला कि उनके राशन कार्ड नंबर का उपयोग जुली सिंह द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। इसकी सूचना पीडित किसान ने तत्काल प्रभारी शाखा प्रबंधक प्याली घोष को दिया। साथ ही इस मामले से उपायुक्त के अलावे बीडीओ, महाप्रबंधक जेआरजीबी प्रधान कार्यालय रांची, सचिव कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार एवं मुख्य सचिव झारखंड सरकार को पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई गई है।