ग्रामीणों के पेयजल संकट को देखते हुए मुखिया ने निजी खर्च से लगवाया चापाकल

0
150

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा): चिलचिलाती गर्मी में कुंदा प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत खुटवलिया व बाचकुम में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल समस्या को देखते हुए नवादा पंचायत मुखिया भरत यादव ने अपने निजी खर्च से दोनों स्थानों पर चापाकल लगवाया है। मुखिया ने बताया कि पेयजल समस्या को लेकर विभाग को लगातार सूचित किया जा रहा है, लेकिन विभाग के द्वारा भीषण गर्मी में भी कोई ठोस पहल नहीं की गई। ग्रामीणों के बीच पेयजल समस्या को दूर करने के लिए अंततः विवश होकर निजी खर्च से दोनों स्थानों पर चापाकल लगाया गया है। इसके लिए ग्रामीण अखलेश गंझू, संतोष गंझू, महेंद्र गंझू, उगन गंझू, विनोद गंझू,जुगेश गंझू,लोकनाथ गंझू, सुरेश गंझू, जीतन गंझू, शिवदयाल गंझू आदि ने मुखिया के प्रति आभार जताया। ज्ञात हो की नवादा पंचायत के खुटवालिया व बाचकुम गाव मे ग्रामीणों के बीच पेयजल संकट सुर्खियों में रहा है, यहाँ के लोगो को गर्मी में चुवे के पानी से प्यास बुझना पड़ता है।