
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित सिंगल विंडो में कृषक मित्रों की बैठक हुई। जिसकी एटीएम शिला कुमारी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान बैठक में उपस्थित कृषक मित्रों को पीएम किसान लाभुकों को ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही वैसे कृषि ऋण लाभुक जिनका अबतक कृषि ऋण माफी नहीं हुआ है। वैसे लाभुकों का ई-केवाईसी कराने का निर्देश सम्बंधित कृषक मित्रों को दिया गया। बैठक में महेश यादव, कृष्णा साव, अशोक दांगी, ब्रह्मदेव पासवान सहित कई कृषक मित्र उपस्थित थे।