लोहा लदे ट्रक में छिपाकर पंजाब ले जाया जा रहा एक केजी अवैध अफीम बरामद, दो गिरफ्तार

0
481

न्यूज स्केल संवाददात
चतराः एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अफीम तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से एक किलो अफीम व विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन समेत अफीम तस्करी में प्रयुक्त लोहा लदा ट्रक भी जप्त किया है। सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बगरा रोड की ओर से लोहा लदा 12 चक्का ट्रक पीबी 11सिक्यु 8403 चतरा की ओर आ रहा है। जिसके माध्यम से अवैध अफीम की तस्करी की जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पेशल टीम का गठन कर बगरा रोड स्थित नया पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, तो ट्रक के सीट के नीचे से 01 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद किया गया। जिसके बाद चालक पंजाब के फतेहगढ़ जिला अंतर्गत सरहद थाना क्षेत्र निवासी मनदीप सिंह ने पूछताछ में सदर थाना क्षेत्र के दुम्बी गांव निवासी रामू यादव से अफीम खरीदने की बात कही। जिसके बाद छापेमारी टीम ने अफीम तस्कर रामू यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया है। स्पेशल टीम में एसडीपीओ के साथ पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल, एएसआई निर्मल कुमार सिंह व रंजय कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।