आदिवासी बहुल गम्हरिया मूलभूत सुविधा से कोसो दूर, आजादी के वर्षें बाद भी पुल व सड़क नहीं

0
212

न्यूज स्केल संवाददता
गिद्धौर(चतरा): केंद्र व राज्य सरकार से लेकर सांसद व विधायक द्वारा विकास का डंका बजाया जा रहा है। वहीं गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मझगांवां पंचायत का आदिवासी बहुल गम्हरिया गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है। आजादी के वर्षें बाद भी गांव में सड़क व पुलिया नहीं बनाया गया है। जिसके कारण गांव के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव से प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर, चतरा व हजारीबाग जाने के लिए एक ही रास्ता है। रास्ते की स्थिति काफी जर्जर है और रास्ते में बड़ा नाला है जिसपर आज तक पुल नहीं बना है। रास्ते व पुलिया नहीं बनने के कारण आवगमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोग गर्मी के मौसम में खेत खलियान होते बच्चों को स्कूल भेजते हैं। परन्तु बरसात आते ही गांव टापू बन जाता है। बच्चे भी स्कूल नहीं जा पाते हैं। गांव में कोई बीमार हो जाता है तब इलाज के अभाव में कई लोग गांव में ही दम तोड़ देते हैं। उपरोक्त जानकारी ग्रामीण मंटू उरांव, संजय उरांव, बिरसा उरांव, कार्तिक उरांव, गोवर्धन उरांव, बिरहो उरांव, सोमा मुंडा, मंगरा उरांव, बुधनी देवी, पैरो देवी, मिला देवी, रूपी देवी, रेनू देवी, बसंती देवी, बोधन यादव, विक्रमजीत सिंह, विक्रम सिंह राठौर, दिगंबर दास आदि ने देते हुए गांव में सड़क व पुलिया बनाने की मांग उपायुक्त से की है।