न्यूज स्केल संवाददात
गढ़वा/भवनाथपुरः झारखंड के गढ़वा जिले के भवनाथपुर से एक मां द्वारा दूसरी महिला को 20 दिन के नवजात बच्ची को सौंपकर फरार होने के सनसनी खेज मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार नवजात की मां ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर परिसर में अपनी 20 दिन की बच्ची को एक दूसरे महिला के हवाले कर हुई फरार हो गई है। नवजात बच्ची को छोड़े जाने की सूचना अस्पताल में तैनात महिला चिकित्सक प्रियंका कुमारी ने स्थानीय थाने को दिया, उसके बाद पुलिस व प्रशासन के पहल पर उक्त नवजात बच्ची को बाल कल्याण समिति (बेज ऑफ मेजीस्ट्रेट) को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अुनसार गुरुवार अहले सुबह हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के कवलदाग निवासी कुंती देवी 47 वर्ष पति शिवनाथ पासवान अपनी पतोहु की डिलेवरी कराने भवनाथपुर सीएचसी पहुंची थी। तभी एक अज्ञात महिला ने अपने 20 दिन की नवजात बच्ची को देते हुए कही कि मैं फ्रेश हो कर आ रही हूं तब तक मेरी बेटी को संभाल कर रखिएगा। लेकिन पांच घंटे बीत जाने के बावजूद उक्त महिला अपनी बच्ची को लेने वापस नही आयी, तो कुंती देवी ने बच्ची को लेकर अस्पताल के स्वास्थ कर्मी के पास गई और पूरी बात बताई। वहीं इसकी सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय एवं सहदेव साह ने उक्त बच्ची को बरामद कर डॉक्टर प्रियंका कुमारी के द्वारा स्वास्थ्य जांचोंपरांत सकुशल एवं स्वस्थ स्थित में चाईल्ड टीम सदस्य रॉबर्ट कच्छप के द्वारा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रणव कुमार, सदस्य मुकेश कुमार सिंह, राजीवरंजन तिवारी व मनोज कुमार दुबे को सौंपा गया। जिसे तत्काल बेहत स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।