शिवपुर-कठोतिया रेलवे निर्माण साइट पर हथियारबंद अपराधियों ने मचाया तांडव

0
652

कार्य में लगे एक पोकलेन मशीन में लगाया आग, मजदूरों के साथ किया मारपीट, हवाई फायरिंग कर पर्चा छोड़ फैलाया दहशत

न्यूज स्केल संवाददाता

चतरा/टंडवा। जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन ब्रिज निर्माण साइट में बीते आधी रात को करीब एक दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया। अपराधियों ने पहले तो कंस्ट्रक्शन साइट में मजदूरों के साथ बेरहमी से मारपीट करने के बाद एक पोकलेन मशीन में आग लगा दिया। जिससे पोकलेन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। इसके बाद अपराधियों ने करीब 3 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के नाम पर हस्तलिखित पर्चा छोड़कर चले गए। छोड़े गए पर्चे में थाना क्षेत्र में कार्यरत कोयला कारोबारियों व ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि संगठन से बात किए बगैर कोई भी कार्य करेंगे तो इससे भी बुरा अंजाम होगा। अपराधियों के मारपीट में करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं। घटना के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों में दहशत व्याप्त हो गया है।