न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में ग्राम स्तर पर शत-प्रतिशत स्वच्छता कवरेज को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य और दिनांक पांच से 12 जून तक चलने वाले चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो राज्य स्तरीय अभियान के सम्बंध में उपायुक्त द्धारा आवश्यक निर्देश दिए गए। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम के अंतर्गत जितने भी लाभुक इस योजना से वंचित रह गए हैं उनको को प्राथमिकता के आधार पर शौचालय निर्माण का लाभ पहुंचाया जाना है। साथ ही राज्य स्तरीय अभियान चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो का आयोजन किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता सम्बंधित चुनौतियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। उपायुक्त श्री इमरान ने निर्देश दिया कि जिला में जितने भी घर/परिवार उक्त योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें शत प्रतिशत लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि कचड़ा मुक्त वातावरण और स्वच्छता के अनुरूप आचरण को हर एक व्यक्ति द्वारा व्यवहार में लाने से ही पूरे समुदाय को कचड़ा मुक्त और स्वच्छ बनाया जा सकता है। साथ ही 05 से 12 तक चलने वाले अभियान को जन भागीदार अभियान बनाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार एक्का समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी, बीडीओ, जिला समन्वयक पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एवं संबंधित मौजूद थे।