न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के मिश्रौल बाजार से बीते 21 मई को चोरों द्वारा बुकरु गांव निवासी जितेंद्र साव के स्पलेंडर मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी। जिसमें अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 104/2023 के तहत धारा 379 दर्ज कर पुलिसिया अनुसंधान जारी था। उपरोक्त जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि कांड में संलिप्ततों के विरुद्ध मिली गुप्त सूचना पर संभावित जगहों में छापेमारी की गई जहां से चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ थाना क्षेत्र के बीरबीर गांव निवासी 21 वर्षीय अमित साव पिता चेतलाल साव तथा 22 वर्षीय मनोज यादव पिता चिगल यादव ग्राम खरीका टोला जमुनिया टांड को गिरफ्तार किया गया। आगे बताया इस कांड में एक 17 वर्षीय नाबालिग भी शामिल था, जो पिछले वर्ष बड़कागांव थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बाल सुधर गृह जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी अमित साव का धनगडा चौक में मोटरसाइकिल गैरेज है जिसमें गाड़ियों को रिमोडलिंग कर बेचा करता था। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर श्री सिंह के साथ पुअनि अशोक कुमार, पुअनि रोहित कुमार, सअनि चन्द्रमौलेश्वर कुमार समेत रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे। वहीं रविवार को पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजते हुए उनके निशानदेही पर अन्यत्र जगहों में छापेमारी कर रही है।