राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, निबंधन, अवैध उत्खनन रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टॉस्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक में दिए गए कई निर्देश

0
293

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, अंचल समीक्षा, नीलाम पत्र, निबंधन, अवैध उत्खनन रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टॉस्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमे मुख्य रूप से खनन विभाग, परिवहन विभाग, निबंधन विभाग, विद्युत विभाग, मतस्य विभाग, अंचलवार राजस्व संग्रहण, परिशोधन योजना, अवैध जमाबंदी, इ-कोर्ट में लंबित मामले सहित अन्य की क्रमवार समीक्षा की गई। खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर पूर्व कि बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन प्रगति प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। पिछले बैठक में मोटरसाइकिल से कोयला उठाव पर रोक लगाने के निर्देश के अनुपालन की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने निर्देशित किया कि विभिन्न परियोजनाओं के प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर अंकुश लगाया जाए। ई-परिवहन चालान की उपयोगिता और उसके अनुपालन तथा कांटाघर की जानकारी लेते हुए उसके निरीक्षण प्रतिवेदन हेतु निर्देश दिया। प्रदूषण नियंत्रण अंतर्गत किये गए कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी प्रदूषण नियंत्रण की शर्तों के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। अवैध बालू ढुलाव व बगैर ई-चालान पत्थर ढुलाई के विरुद्ध दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी लेते हुए सभी सरकारी बालू घाटों को सक्रिय करने का निर्देश दिया और कहा कि अगर संबंधित अधिकारी उक्त निर्देश का पालन यथाशीघ्र नही करते हैं तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। औचक छापेमारी अभियान अंतर्गत किये गए अनुपालन की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि पुनः सभी स्थलों को सत्यापित करें जो विगत अभियान में नियमों की अवहेलना के दोषी पाए गए थे। उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण सहित अन्य संबंधित मामलों के विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए संबंधित मामलों पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिया। विभिन्न विभाग यथा खनन विभाग, विद्युत विभाग, निबंधन विभाग, नगर परिषद, विद्युत विभाग, मतस्य विभाग समेत अन्य विभागों के राजस्व संग्रहण की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। अंचल की समीक्षा में म्यूटेशन, दाखिल-ख़ारिज मामले, जीएम लैंड सर्वे रिर्पाेट, भू-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, निलाम पत्र, परिशोधन पोर्टल समेत अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के शत प्रतिशत निष्पादन करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, एसडीओ सिमरिया सुधीर कुमार दास, एसडीओ चतरा मुमताज़ अंसारी, भू-अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, प्रभारी पदाधिकारी जिला खनन कार्यालय दरोगा राय समेत सभी अन्य पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व परियोजनाओं से सभी संबंधित उपस्थित थे।