मयूरहंड(चतरा)प्रखंड की हवा मंगलवार की शाम कुछ और ही रंग में रंगी हुई थी। पारंपरिक वेशभूषा और गरबा का चढा रंग से ऐसा सजा कि मानो पूरा मयूरहंड नवरात्र की आराधना में डूब गया हो। दुर्गा पूजा समिति ढोढ़ी मंधनियां डांडिया नाइट का शुभारंभ जैसे ही हुआ, पंडाल में मौजूद हर चेहरा खिल उठा बच्चे सभी डांडिया स्टिक हाथों में लिए नृत्य की मस्ती में झूमने लगे। भक्ति और लोक-संस्कृति का ऐसा संगम देखने को मिला जैसे अष्टमी की रात को एक अलग उत्सव में बदल दिया। कभी पारंपरिक गरबा की थाप थी तो कभी बॉलीवुड की धुनों पर थिरकते कदम, तो कहीं भोजपुरी गीतों पर उमड़ता उल्लास। नन्हे मुंहे बच्चों की प्रस्तुति से पूरा पूजा पंडाल आनंद के महोत्सव में तब्दील हो गया है। उपस्थित लोगों ने बच्चों राशि से पुरस्कृत कर हर कला का हौसला बढ़ा रहे हैं।कार्यक्रम समाप्ति के बाद समाजसेवी सह पूर्व वार्डसदस्य पप्पू रजक व पूजा समिती अध्यक्ष के द्वारा बच्चों को मोमेंटों व मेडल दे कर पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम का संयोजन नीरज प्रसाद महतो व मंच संचालन डॉ बाबूलाल दाँगी ने किया मौके पर उपस्थित रामबचनदेव दाँगी, सुभाष दाँगी, उदय दाँगी, सिकंदर मेहता, योगेंद्र सिंह, विजय दाँगी, रामधारी यादव,इंद्रदेव प्रसाद दांगी के आलवे कई लोग मौजूद थे।
---Advertisement---























Total Users : 785432
Total views : 2478901