बड़ा तलाब रोड़ का टूटा पीसीसी दे रहा दुर्घटना को आमंत्रण

0
304

गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के द्वारी पंचायत अंतर्गत बाजार टांड़ से बड़ा तलाब रोड की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इस सड़क से कई स्कूल की गाड़ियां और कई गांव के राहगीरों का गुजरना लगा रहता है। सड़क की पीसीसी कई जगह टूट चुकी है, जो चार चक्के गाड़ियों के लिए बड़ी खतरा है। लेकिन आज तक कोई जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से लेना देना नही। जबकी सांसद व विधायक द्वारा प्रखंड़ स्तर पर प्रतिनिधि भी नियुक्त बजापते पत्र जारी कर किया गया है, ताकी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कराया जा सके। इसके साथ सभी दलों के प्रखंड व पंचायत स्तर पर पदाधिकरी हैं। लेकिन किसी को इस समस्या से लेना देना नही है। ऐसे में विकास को लेकर व प्रतिनिधियों की भूमिका पर कई सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त जर्जर सड़ की मरम्मती कराने की मांग की है।