Thursday, October 31, 2024

संविधान को पढ़े सभी बच्चें, चरित्र निर्माण में स्काउटिंग कर रहा सराहनीय कार्य: डॉ रामेश्वर उरांव

 

संविधान को पढ़े सभी बच्चें, चरित्र निर्माण में स्काउटिंग कर रहा सराहनीय कार्य – डॉ रामेश्वर उरांव
लातेहार: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित भारत स्काउट और गाइड के ग्रैंड कैंप फायर में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मंगलवार को शामिल हुए, इस मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने प्रेक्षागृह में उपस्थित स्काउट गाइड और रोंवर रेंजर को संबोधित करते हुए कहा की हमें संविधान को पढ़ना चाहिए, हमें हमेशा असंवैधानिक कार्यों का विरोध करना चाहिए, मंत्री ने कहा की चरित्र निर्माण में स्काउटिंग की हमेशा महत्ती भूमिका रही है, झारखंड के विभिन्न विधालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियां चल रही है, ये समाज और विधालय दोनों के लिए बेहतर है, मंत्री श्री उरांव ने महात्मा गांधी की चर्चा करते हुए कहा की स्वच्छता के प्रति हमें हमेशा सजग रहना चाहिए, क्योंकि जहां स्वच्छता का वास होता है, वहां ईश्वर का निवास होता है, पलामू जिला की चर्चा करते हुए इन्होंने कहा की जहां पलास,लाह और महुआ पाया जाता है वो पलामू कहलाता है, ट्रैकिंग सह नेचर स्टडी कार्यक्रम में शामिल होने वाले रोंवर रेंजर और स्काउट गाइड को अपने जीवनकाल के संयमित संस्कारित बनाने की दिशा में क़दम उठाने की बात मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कही, मौके पर भारत स्काउट और गाइड के राज्य सचिव डॉ श्रीमोहन सिंह ट्रैकिंग सह नेचर स्टडी शिविर का आयोजन नेतरहाट में इसलिए किया गया है, कि यह स्थल इसके लिए बिल्कुल अनुकुल है, और इस शिविर का उद्देश्य यहां पूरा हो सकता है, बच्चों ने यहां प्रकृति का भरपूर आनंद उठाया, इसके पूर्व नेतरहाट आवासीय विद्यालय के द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया, इसके पश्चात नेतरहाट विधालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को नाशपति का पौधा और विधालय पत्रिका सर्जना देकर स्वागत किया, प्रचार्य ने कहा की इस विद्यालय में विशेष रूप से क्राफ्ट संगीत कृषि स्काउट गाइड आदि के विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था है, यहां के बच्चों को अनुशासन के साथ साथ सर्वांगीण विकास की शिक्षा दी जाती है,वित्त मंत्री के आगमन से पूरे विधालय परिवार के लोग प्रफुल्लित है और इनके अभिवादन करने का मौका पाकर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं, ग्रैंड कैंप फायर का की शुरुआत मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के द्वारा दीप जलाकर किया गया, राज्य सचिव भारत स्काउट और गाइड के सचिव डॉ श्रीमोहन सिंह ने मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को शॉल ओढ़ाकर और स्कार्फ पहनाकर स्वागत करने का कार्य किया, कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के के साथ हुआ, भारत स्काउट और गाइड के द्वारा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जयसवाल, कार्यकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकील अहमद और पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय कुमार शाहदेव को स्काउट स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया गया, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पेक्षागृह के बाहर भारत स्काउट और गाइड के बच्चों के साथ ग्रुप फोटो भी लेने का कार्य किया, ग्रैंड कैंप फायर का संचालन राज्य संगठन आयुक्त अमोद कुमार सिंह और राज्य मुख्यालय आयुक्त गौतम लेनिन के द्वारा किया गया, धन्यवाद ज्ञापन नेतरहाट आवासीय विद्यालय के आचार्य डॉ प्रसाद पासवान के द्वारा किया गया, इस मौके पर  आचार्य रवि प्रकाश,अंशुमान चटर्जी, लीली ग्रेस तिग्गा एसटीसी, फुलकेरिया एक्का,शैलेन्द्र कुमार सुमन जिला सचिव लोहरदगा, मुमताज अहमद सह सचिव लोहरदगा, मो साज़िद अहमद,साकिर अंसारी, सानू कुमार, राजेश कुमार राय ओलिव मिंज,सिस्टर उषा सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं मौके पर मौजूद थे।
- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page