न्यूज स्केल संवाददात श्रीकांत राणा
पत्थलगडा(चतरा): पत्थलगडा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक से रविवार दोपहर एक मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा दिनदहाड़े कर ली गई। चोरी गई बाइक फल दुकानदार मनीष अग्रवाल की है। मनीष ने बताया की शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे अपनी काली रंग की सुपर स्पलेंडर बाइक जेएच 02एभी 0938 को सुभाष चौक स्थित अपने फल दुकान के समीप बरवाडीह पंचायत भवन के बाहर खड़ा कर अपने दुकान चला गया। दुकान में ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त हो गया। लगभग तीन बजे के आस-पास बाइक को लाने गया तो वहां से बाइक गायब थी। आस-पास काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिलने पर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं सूचना मिलने के बाद जेएसई वकील सिंह दल बाल के साथ सुभाष चौक पहुंच आसपास पूछताछ करने के साथ चोर के पहचान में जुट गए हैं।