गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री मध्य विद्यालय में भवन निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण कार्य में ईटा घटिया क्वालिटी का लगाया जा रहा है। साथ ही साथ सीमेंट की मात्रा कम दी जा रही है। निर्माण कार्य में ईट जोडाई के साथ दीवार को साथ ही साथ लीपा पोती की जा रही है। भवन निर्माण कार्य में चिमनी भाटा का ईट लगाया जाना है। जबकि संवेदक की मनमानी से बंग्ला भट्ठा का ईटा लगाया जा रहा है। भवन निर्माण कार्य डीएमएफटी मत से लगभग 11 लाख के लागत से किया जा रहा है। जबकी सूत्रों की माने तो यह भवन एसीआर के लिए बनाया जा रहा है। प्रखंड प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के उदासीनता के कारण संवेदक मनमानी रवैया अपना रहा है। भवन निर्माण में अवैध बालू का भी उपयोग किया जा रहा है। संवेदक द्वारा बिना चालान के ही बालू माफियाओं से अवैध रूप से निर्माण कार्य स्थल में बालू गिरवाया जा रहा है।