सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड अंतर्गत बगरामोड में संचालित शाहा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरुवर को झारखंड के निमार्ता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रशांत साहा के साथ सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं गैर शिक्षण कर्मचारियों, अभिभावकों एवं सभी छात्रों ने दिशोम गुरु के तस्वीर पर माल्यार्पण करने के उपरांत दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि दिशोम गुरु का पूरा जीवन ही संघर्षशील और प्रेरणा दायक रहा है।