आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के ग्रामीणों ने सीसीएल के विरुद्ध की नारेबाजी, प्रबंधन का फूंका पुतला
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र में संचालित सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र के विस्तारीकरण हेतु प्रभावित गांवों में कोल बेयरिंग एक्ट के तहत लाए गए सेक्शनों के विरुद्ध पोकला उर्फ़ कसियाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीण सेरनदाग में जमकर नारेबाजी करते हुए सीसीएल प्रबंधन का पुतला दहन किया। बताया गया कि बगैर ग्रामीणों की जानकारी व सहमति के अधिगृहित क्षेत्र के गांवों में सेक्शन 4, 9, 11 व 12 लगाकर ग्रामीणों के साथ छल किया जा रहा है। प्रभावितों द्वारा सीसीएल प्रबंधन होश में आओ, ग्रामीणों को गुमराह करना बंद करो के नारे लगाते हुए सेरनदाग चौक में प्रबंधन का पुतला दहन किया गया। वहीं बिंगलात व सेरनदाग के सीमावर्ती जंगलों में पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों की रक्षा करने का संकल्प लिया। प्रदर्शन कार्यक्रम में जिप सदस्या देवन्ति देवी, मुखिया सरीता देवी, पंसस राजेश चौधरी, बालेश्वर साहु, मुंशी साहू, रफुल अंसारी, कामेश्वर साहू, सीताराम साहू, सबिता देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थे।