गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न मुहर्रम अखाड़ों का अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा व थाना प्रभारी कुमार गौतम ने शनिवार को जायजा लिया। साथ इस दौरान मुहर्रम कमिटी अध्यक्षों के साथ बैठक कर काई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं पदाधिकारियों ने मुहर्रम मेला की जानकारी लेते हुए जुलूस एवं मेले से जुड़े सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और आयोजन व्यवस्था पर गहन चर्चा की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेला पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न होगा। वहीं सीओ व थाना प्रभारी ने सभी समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर सहायक अवर निरीक्षक रंजय कुमार सिंह, राजस्व उपनिरीक्षक पप्पू कुमार यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामा भुइयां, निशार अली, अब्दुर्रहमान, जमाल मियां, हाशिम मियां, जिलानी मियां, प्राणेश कुमार गुप्ता, महानंद कुमार यादव सहित दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे।