कुंदा (चतरा)। जिले के कुंदा प्रखंड अंतर्गत कुंदा-नवादा मुख्य कालीकरण सड़क की हालत जर्जर हो गई है। लेकिन विभागीय उदासीनता और संवेदक की लापरवाही के कारण इसकी मरम्मत नहीं हो पा रही है। सड़क की मरम्मत संवेदक नीलम कंस्ट्रक्शन गणेश प्रसाद के द्वारा करवाया जा रहा था, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी काम अधूरा पड़ा है। जिससे जर्जर सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे और पत्थर की गिट्टी निकली हुई है। जो इस बात का सबूत है कि सड़क की हालत कितनी खराब है और इसकी मरम्मत की कितनी आवश्यकता है। ज्ञात हो की इस सड़क से दर्जनों गांव के ग्रामीण चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए जोरी होते हुए जिला मुख्यालय व गया तक का सफर करते हैं। वही इस मामले में विभाग भी गहरी नींद में सोई हुई है जो बेहद ही नींदनीय व चिंताजनक है। क्षेत्र के लोगों व राहगीरों ने एक बार पुनः जिले के उपायुक्त से जर्जर सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द कराने की मांग की है, ताकि वे सुरक्षित रूप से आवागमन कर सकें।