वर्ल्ड बैडमिंटन डे पर SMASHATHON-2025 प्रतियोगिता का आयोजन, नशा मुक्ति अभियान के तहत खेल को बढ़ावा देने की दिशा में जिला प्रशासन की प्रेरणादायक पहल, उपायुक्त ने खुद खेलते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया

Ajay Sharma
2 Min Read

गुमला: वर्ल्ड बैडमिंटन डे के अवसर पर 4 जुलाई को गुमला जिला प्रशासन द्वारा SMASHATHON-2025 के नाम से एक दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इनडोर स्टेडियम में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए उन्हें खेल के प्रति प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं और खुद खेलते हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। साथ ही जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, एसडीओ चौनपुर, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों ने आपस में बैडमिंटन खेलकर खेल भावना को प्रोत्साहित किया।

उपायुक्त ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील किया की वे नशे से दूर रहते हुए खेल और सकारात्मक गतिविधियों को अपनाएं। उपायुक्त ने कहा गुमला जिला प्रशासन खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इनडोर स्टेडियम का शीघ्र ही पूरी तरह से रेनोवेशन किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को एक आधुनिक एवं सुविधा-युक्त प्रशिक्षण स्थल उपलब्ध हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि गुमला इनडोर स्टेडियम में वर्तमान में प्रशिक्षित कोच उपलब्ध हैं, और सैकड़ों बच्चे नियमित रूप से बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि यहां के बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं हेतु उच्च गुणवत्ता की प्रशिक्षण सुविधा प्रदान की जाए। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को एक मंच देने की दिशा में प्रयास है, बल्कि जिले को नशा मुक्त एवं स्वास्थ्य उन्मुख समाज की ओर अग्रसर करने की एक ठोस पहल भी है। इस अवसर पर जिले भर से आए हुए खिलाड़ी, प्रशिक्षक, कोच, खेल प्रेमी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *