टंडवा (चतरा): आम्रपाली-चंद्रगुप्त परियोजना प्रबंधन द्वारा पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत सचिवालय में बुधवार को महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने उपस्थित महिलाओं व किशोरियों को आवश्यक पोषण व स्वच्छता को लेकर कई सुझाव दिये गये। वहीं सुरक्षित जीवन मिशन के तहत लगभग 750 महिलाओं व किशोरियों के बीच मुफ्त में सेनेटरी नेपकिन किट व पोषाहार के पैकेट का वितरण दीप ज्योति झारखंड विकास केंद्र के माध्यम से की गई। इसके पूर्व उपस्थित जनप्रतिनिधियों व सीसीएल के अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा, मुखिया सरिता कुमारी, स्वयंसेवी संस्था की सचिव चंचला सोनी, रवीन्द्र सोनी, सुमन बाला, मीना देवी, शकुंतला देवी, माही कुमारी समेत सहिया दीदी व सैंकड़ों महिलाऐं मौजूद थे।