प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जब एक शराबी पिता ने स्कूल में घुसकर अपनी ही बेटी को बेरहमी से पीटा। बीच-बचाव करने आई एक अन्य छात्रा को भी ईंट से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा ळै कि आरोपी पिता अपनी कक्षा 4 में पढ़ने वाली 10 वर्षीय बेटी को स्कूल में भोजन करते देख आपा खो बैठा। उसने बच्ची की पिटाई शुरू कर दी। उसी दौरान कक्षा 6 की छात्रा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उस पर भी ईंट से वार कर दिया। घटना यहीं नहीं रुकी। आरोपी बच्ची को जबरन घर ले गया और कमरे में बंद कर लाठी से भी पीटा। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और उसे छुड़ाया। दोनों बच्चियों को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। दुसरी ओर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल जा चुका है और हाल ही में रिहा हुआ था। वह अक्सर नशे में रहता है और हिंसक प्रवृत्ति का है।