10 से अधिक सदस्य वाले राशन कार्डधारियों के कार्डों का होगा सत्यापन, दिए गए आदेश…

0
316

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक

चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में आपूर्ति कार्यालय द्वारा क्रियान्वित विभिन्न कायों में राशन कार्ड वितरण, ईबीआरएमएस, एनएफएसए वितरण, यआईडी सीडिंग, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना समेत अन्य योजनाओं के अद्यतन स्तिथि की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अप्रैल और मई माह में जिले में किये गए खाद्य वितरण की जानकारी ली। चतरा, कुन्दा, इटखोरी, सिमरिया और लावालौंग समेत अन्य प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप काम न कर पाने पर नाराज़गी जताते हुए खाद्य वितरण के कार्यों में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया। राशन कार्ड प्रबंधन प्रणाली के तहत प्रखंडवार किये गए कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का ससमय निष्पादन किया जाए। डिड्यूप्लिकेशन कार्य को लेकर उन्होंने हंटरगंज और सिमरिया में लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत जलछाजन और बस अड्डा स्तिथ दाल भात केंद्र समेत जिले के अन्य केंद्रों द्वारा किए जा रहे कार्यों कि जानकारी लेते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही 10 से अधिक सदस्य वाले राशन कार्डधारियों का सत्यापन संबंधित पदाधिकारियों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया गया। ताकि जिन सदस्यों की मृत्यु हो गई हो वैसे सदस्यों का नाम संबंधित राशन कार्ड से हटाया जा सके। सभी पीवीटीजी परिवारों को प्रति माह समय पर खाद्यान्न का पैकेट उपलब्ध हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। एमएसपी सेंटर और पीडीएस दुकानदारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि भुखमरी की कोई भी घटना न हो इसके लिए हर सम्भव कदम उठाया जाए तथा सभी लाभुकों को ससमय खाद्य वितरण योजनाओं द्वारा लाभान्वित किया जाए। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान ज़फर खिजरी, संबंधित प्रखंड़़ो के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी अन्य संबंधित मौजूद थे।