टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली-चंद्रगुप्त कोल परियोजना में शुक्रवार को निरीक्षण हेतु विभागीय सुरक्षा समिति टीम का औपचारिक स्वागत जीएम अमरेश कुमार सिंह ने किया। वहीं सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता द्वारा विस्तृत तौर पर सुरक्षा स्थिति की जानकारी साझा की गई। अधिकारियों ने श्रमिकों व कार्यस्थल की सुरक्षा को केंद्रित करते हुवे बेहतर क्रियान्वयन हेतु नियमित प्रशिक्षण की बातें कही। जीएम श्री सिंह ने शून्य क्षति पर जोर देते हुवे उक्त बिंदुओं पर कर्मियों को निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता बताये। पश्चात अधिकारियों ने व्यू प्वाइंट से खनन क्षेत्र का विस्तृत जायजा लिया। इस मौके पर नोडल अधिकारी राकेश रंजन, जीएम संचालन एकेबी सिंह, परशुराम सिंह, सुरक्षा समिति के रविन्द्र नाथ सिंह, विकास कुमार, राजेश सिंह,अरुण सिंह, जेपी झा, खुशी लाल महतो, विशाल कुमार, राघवेन्द्र पासवान समेत परियोजना के अधिकारी व कामगार मौजूद थे।