निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु 22 युवक-युवतियों को भेजा गया रांची, उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

0
160

 

लोहरदगा। एससीए योजना मद अंतर्गत लोहरदगा जिला के 22 युवक-युवतियों को सीएनसी ऑपरेटर/मशीनिंग तकनीशियन के एक वर्षीय आवासीय प्रशिक्षण हेतु आज सोमवार को रांची जिला स्थित झारखण्ड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम, टाटीसिल्वे, रांची के लिए बस से रवाना किया गया। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा समाहरणालय परिसर से बस को हरी झंडी दिखायी गई। इससे पूर्व झारनेट वीसी रूम में युवक-युवतियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा एससीए योजना मद से यह कोर्स आप सभी युवाओं को निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला के युवाओं को रोजगारोन्मुख कार्यक्रमों से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन हमेशा प्रयासरत है। झारखण्ड गवर्नमेंट मिनी टूल रूम के साथ हुए एमओयू के तहत इन कोर्सों को उपलब्ध कराया गया है।

जिला के युवक-युवतियां इसका भरपूर लाभ उठाएं। इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अरूण सिंह, जिला कौशल विकास पदाधिकारी दिनेश भगत, सहायक जिला योजना पदाधिकारी शिशिर तिग्गा समेत अन्य उपस्थित थे।