चतरा/इटखोरी/टंडवा। उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शनिवार को अवैध उत्खनन के विरूद्ध संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में अवैध उत्खनन में संलिप्त कई वाहनों को जब्त किया करते हुए संबंधितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सदर एसडीओ, डीएमओ व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से प्रतापपुर थाना अंतर्गत लोधिया में औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्राथमिकी दर्ज एवं अनुज्ञप्ति रद्द किए जाने के बावजूद संचालकों के द्वारा चोरी-छिपे सात क्रसर संचालन किा जा रहा है। इस दौरान सभी 07 क्रेसार ईकाईयों को ध्वस्त करते हुए संचालकों के विरूद्ध प्रतापपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जबकी रविवार को जिला टास्क फोर्स द्वारा दूसरे दिन उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ मुमताज अंसारी, डीएमओ, अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली द्वारा सदर थाना क्षेत्र के धमनियां, चटनियां, रेक्सी, ऊटां, खरिक गांव में लाइसेंस रद्द किए जाने के बाद भी चोरी-छिपे संचालित सात क्रेसर सहित एक हॉट मिक्स प्लांट को ध्वस्त किया गया व भंडारण किए भारी मात्रा में चिप्स सहित पत्थर साढे सात हजार सीएफटी जप्त किया गया। प्रशासन के इस कार्रवाई से जिले के क्रेशर व्यवसायियों में हड़कंप मंच गया है। वहीं जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा अभियान से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि एसडीओ सिमरिया, एसडीपीओ, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी सिमरिया के द्वारा संयुक्त जांच अभियान के क्रम में माईनिंग से संबंधित संदिग्ध कागजात के आरोप में 01 कोयला लदे ट्रक व अवैध बालू लदे 03 ट्रैक्टर जप्त कर संबंधितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। वहीं टंडवा थाना क्षेत्र में एसडीओ सिमरिया, एसडीपीओ टंडवा, अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त जांच अभियान के क्रम में अवैध बालू लदे 04 ट्रैक्टर जप्त कर कार्रवाई की गई। इटखोरी थाना क्षेत्र में अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी द्वारा संयुक्त जांच अभियान के क्रम में अवैध बालू लदे 03 ट्रैक्टर जप्त किए गए। सदर थाना क्षेत्र जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बीआर 2जीबी 3469, जेएच 02बीसी 7539 व बीआर02 जीए 8793 तीन हाइवा ट्रक बगैर वैद्ध ई-चालान/माईनिंग चालान के परिचालन करते हुए पाया गया। वाहन को जप्त कर अग्रतर कार्रवाई की गई। सदर एसडीओ, डीएमओ व पुलिस बल के साथ चलाए गए संयुक्त जांच अभियान के क्रम में सिन्दुआरी लीलाजन नदी में अवैध बालू उठाव करते एक ट्रैक्टर खनिज सहित जप्त करते हुए अवैध परिवहनकर्ता, वाहन मालिक व चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी। वशिष्टनगर थाना अंतर्गत चतरा-जोरी मुख्य मार्ग के किनारे करैलीवार नीलाजन नदी बालू घाट पर दो ट्रैक्टरों को अवैध रूप से बालू को लोड करते जप्त कर संबंधितों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसी प्रकार प्रतापुपर थाना क्षेत्र में जांच के दौरान बिना ई-परिवहन परिचालन के लगभग 100-100 घनफुट बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त कर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की गई।