बिजली सूद माफी योजना का शिविर में 23 ने उठाया लाभ

0
180

 

मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित साहू मार्केट में गुरुवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली बील भुक्तान में एक मुश्त सूद माफी योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वर्ष 2022 दिसंबर माह तक एक मुस्त सूद माफी की समझौता किया गया। जिसमें एक मुस्त राशि भुगतान कर 23 लोगों ने योजना का लाभ उठाया। बिजली विभाग के कर्मियों ने प्रखंड क्षेत्र के बकाया बिजली उपभोक्ता से सूद माफी योजना का लाभ उठाने की अपील की। बताया गया की सूद माफी योजना का लाभ उठाने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। समय सीमा पर जमा नहीं करने पर सूद माफी योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता। मौके पर सहायक कर्मी मंटू सिंह, विकास कुमार, ऊर्जा मित्र पंकज पांडेय, रामा कांत पांडेय, बैजू महतो समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।