टंडवा (चतरा) सोमवार को नार्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर परियोजना (एनकेएसटीपीपी) टंडवा ईकाई के परिसर में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सीआइएसएफ ) द्वारा आयोजित अग्निशमन जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इसके पूर्व समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आपरेशन एंड मैनेजमेंट राजीव कुमार सिन्हा समेत अन्य अतिथियों का स्वागत सहायक कमांडेन्ट अमनदीप सिंह, निरीक्षक राजेश दुबे व निरीक्षक उज्जवल रंजन द्वारा संयुक्त रूप से की गई। पश्चात आग से दुर्घटना में मृत हुवे लोगों की श्रद्धांजली दो मिनट का मौन धारण कर किया गया। वहीं आपात स्थिति में निपटने से संबंधित जागरूक करने वाली पुस्तिका के विमोचन किया गया जहां कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुवे सहायक कमांडेंट अमनदीप सिंह ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक सीआईएसएफ के अग्निशमन शाखा द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है।
जिसका उद्देश्य संयंत्र से जुड़े कर्मियों, स्कूली बच्चों, ग्रामीण महिलाओं समेत आमलोगों को आग से बचाव हेतु जागरूक करना है। मुख्य अतिथि राजीव सिन्हा ने कहा कि आग से सुरक्षा सतर्क एवं जागरूक रह कर हीं आपात स्थिति में सुरक्षित तौर पर नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने आम लोगों को जागरूक करने में सीआइएसएफ के प्रयासों और उद्देश्यों की प्रशंसा करते हुवे प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि प्रचार वाहन पूरे परियोजना क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जागरूक करेगा। इस मौके पर एनटीपीसी के जीएम (एफएम) रविन्द्र शर्मा, एजीएम ( एचआर) नीरज कुमार राय, एजीएम (सुरक्षा) मनोज कुमार, एजीएम (सीएचपी) पीके झा, डॉ रविन्द्र कुमार , डीजीएम(एचआर) निखिल गुप्ता, प्रधान आरक्षक संजीव सुमन समेत अन्य मौजूद थे।