राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान आईईडी विस्फोट में शहीद जवान सुनील धान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, कहा परिजनों के साथ सरकार सदैव खड़ी रहेगी, जवानों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी

न्यूज स्केल डेस्क
रांची। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड जगुआर मुख्यालय, रांची में शहीद जवान सुनील धान जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीद के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया। गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल और पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी एवं उनकी शहादत को नमन किया।

शहीद के परिजनों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी

मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना जताते हुए कहा कि एक जवान का शहीद होना काफी दुःखद है।ऐसी कोई भी घटना ,किसी भी परिवार के लिए काफी पीड़ादायक होती है। उन्होंने शहीद के शोकाकुल परिजनों का हिम्मत बढ़ाते हुए कहा , कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी आपके साथ हैं। सरकार सहयोग के लिए सदैव आपके लिए खड़ी रहेगी।

नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन दिन-ब-दिन हो रहा मजबूत

मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर के लिए उग्रवाद एक बड़ी समस्या थी। लेकिन, सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से उग्रवाद का सफाया अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में हमारे कई जवान भी शहीद हुए हैं, लेकिन उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। आज जो थोड़े बहुत उग्रवादी रह गए हैं, वे हताशा में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, उनकी ये मंशा भी नाकाम साबित हो रही है। नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार मजबूत और सफल हो रहा है। उग्रवादी घटनाएं अब अंतिम सांसें गिन रही है।

खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित कांटी पोड़हा टोली के रहने वाले थे शहीद सुनील धान

विदित है कि शहीद सुनील धान जी का पैतृक घर खूंटी जिला के कर्रा प्रखंड स्थित कांटी पोड़हा टोली में है। उनके परिवार में मां श्रीमती फगुनी उराइंन, पत्नी श्रीमती गंदरी धान और पुत्र प्रियांश धान (6 वर्ष) तथा अनिकेत धान (4 वर्ष) हैं।

घायल जवान से अस्पताल में की मुलाकात, इलाज की ली जानकारी

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राज अस्पताल, रांची में भर्ती कोबरा 203 बटालियन के जवान विष्णु सैनी से भी मुलाकात की और इलाज से संबंधित सारी जानकारी, चिकित्सकों से प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार घायल जवान को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगी। ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला में सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान उग्रवादियों के आईईडी विस्फोट में वे घायल हो गए थे।

  • Related Posts

    *गुमला अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर मौन जुलूस निकाला*

    झारखण्ड/गुमला- वक्फ बिल संशोधन को लेकर गुमला जिले का मुस्लिम समुदाय शुक्रवार को सड़कों पर उतरा। मुसलमानों के जन सैलाब से दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक पूरे शहर…

    श्री श्री 108 अष्टभुजी माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्रचंडी नव दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु

    पत्थलगड़ा (चतरा)। शुक्रवार को पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह के मोरशेरवा पहाड़ी मंदिर पर आयोजित नव दिवसीय श्रीश्री 108 अष्टभूजी दुर्गा माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा सह रूद्रचंडी प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    *गुमला अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर मौन जुलूस निकाला*

    *गुमला अंजुमन इस्लामिया के नेतृत्व में जिले के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर मौन जुलूस निकाला*

    श्री श्री 108 अष्टभुजी माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्रचंडी नव दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु

    श्री श्री 108 अष्टभुजी माता, शिव-हनुमान, विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा एवं रूद्रचंडी नव दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में शामिल हुए भारी संख्या में श्रद्धालु

    डीजे की शोर, कमजोर दिल वाले, हृदय रोग से पीड़ितों के लिए प्राणघातक, प्रतिबंध का नहीं असर

    डीजे की शोर, कमजोर दिल वाले, हृदय रोग से पीड़ितों के लिए प्राणघातक, प्रतिबंध का नहीं असर

    गोपाल के शुभम ने किया कमाल, केंद्रीय सचिवालय दिल्ली में बना असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

    गोपाल के शुभम ने किया कमाल, केंद्रीय सचिवालय दिल्ली में बना असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

    सीएमडी ने कहा कि श्रमिकों के मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नई ऊंचाइयों को छू रहा है सीसीएल

    सीएमडी ने कहा कि श्रमिकों के मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता से नई ऊंचाइयों को छू रहा है सीसीएल
    सास-दामाद की लव स्टोरी, बेटी के मंगेतर संग भाग गई महिला

    You cannot copy content of this page