गुमला के 54 प्रांतीय सदस्यों ने मताधिकार किया, 85 प्रतिशत हुआ मतदान
झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के दो कैंडिडेट के बीच है मुकाबला: पवन अग्रवाल
झारखण्ड /गुमला: पोद्दार स्मृति भवन गुमला में अध्यक्ष पवन कुमार अग्रवाल सचिव पवन कुमार गाड़ोदिया के नेतृत्व में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का चुनाव कराया गया इस चुनाव में दो कैंडिडेट अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे बसंत कुमार मित्तल एवं सुरेश कुमार अग्रवाल जिसका मुख्य चुनाव प्रभारी पदम कुमार साबू एवं सहयोगी चुनाव प्रभारी भगवान साबू शंकर लाल जाजोदिया दिनेश कुमार गाड़ोदिया राज कुमार गाड़ोदिया थे गुमला में झारखंड मारवाड़ी सम्मेलन के 54 सदस्य है आज 85 % मत मतदान संपन्न हुआ आज रविवार को संपन्न हुए झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के चुनाव में दो कैंडिडेटों को प्रांतीय अध्यक्ष के लिए चुनावी मैदान में विजय श्री दिलाने के लिए गुमला मारवाड़ी पंचायत समिति के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने अपना-अपना मत पेटी में डालें इस मौके पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया समाज को और आगे ले जाने का दायित्व की बागडोर संभालने के लिए गुमला मारवाड़ी पंचायत के लोगों ने मत डाल कर झारखण्ड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पद पर योग्य अध्यक्ष के चुनाव में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। 85 प्रतिशत मतदान होने पर गुमला मारवाड़ी पंचायत के अध्यक्ष सचिव ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।