शॉर्ट सर्किट से चलती बाइक में लगी आग

0
264

न्यूज स्केल संवाददात
दुमका। शॉर्ट सर्किट से अचानक चलती बाइक में आग लगने सम अफरातफरी मच गई। यह दुर्घटना दुमका जिला मुख्याय के नगर थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर रोड दुधानी टावर चौक के समीप घटी। आग पर काबू स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद पाया गया। सूचना पर नगर थाने की पेट्रौलिंग वाहन मौके पर पहुंची। अचानक आग लगने से बाइक धु-धु कर जलता रहा। स्थानीय कार गैरेज मिस्त्री व समीप के घर से मोटर चलाकर पाइप के जरिए जलती बाइक पर करीब आधे घंटे से अधिक समय तक पानी छिडक़ाव और बालू की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी के अनुसार दुमका से अपने घर जामा थाना क्षेत्र के बारापलासी के समीप घूरनंदी गांव निवासी बाइक सवार पल्सर आर 220 से नागेश टुडू अपने दोस्त अवधेश मुर्मू के साथ जा रहा था। जैसे ही दुधानी टावर चौक से आगे बढे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया।