
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव स्थित पुलिस बैरियर में रविवार को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के मेराल गांव निवासी कोमल गंझु का पुत्र झमन गंझु है। बताया गया कि युवक नशे में धूत था और हजारीबाग से चतरा की ओर जा रहा था। इसी बीच अनियंत्रित हो बाइक चालक ने सड़क किनारे लगे पुलिस बैरियर में टक्कर मार दी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक विद्यानंद शर्मा पहुंच घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।