लोहरदगा। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, लोहरदगा (सूचना भवन) में झारखण्ड राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना, 2021 की जानकारी हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु मीडियाकर्मियों को आवश्यक जानकारी दी गई। पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस/मीडिया को सुदृढ़ करने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार की गहरी संवेदना है। सरकार इस प्रतिबद्धता के तहत झारखण्ड राज्य में अपनी सेवा देने वाले पत्रकारों के लिए झारखण्ड राज्य राज्य पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किया गया है। वर्तमान में योजना का लाभ प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को दिया जा रहा है। इसके लिए मीडियाकर्मी के पास न्यूनतम पांच वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है। साथ ही, शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम स्नातक होना आवश्यक है जिनकी उम्र 21-60 वर्ष तक होनी चाहिए। योजना में पांच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा/दुर्घटना बीमा का कवर दिया जा रहा है जिसकी प्रीमियम राशि का 80 प्रतिशत अंशदान राज्य सरकार और 20 प्रतिशत अंशदान मीडियाकर्मी का है। यह स्वास्थ्य बीमा एक वर्ष के लिए होगा, प्रत्येक वर्ष इसका रिन्युअल कराना होगा। स्वास्थ्य बीमा का लाभ बीमाधारक मीडियाकर्मी के साथ उसकी पत्नी या पति और उसके दो बच्चों एवं निर्भर संतान को मिलेगा। आश्रित बच्चों की उम्र 21 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। साथ ही, वे अविवाहित हों। आवदेन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए राज्य के हेल्पलाइन नम्बर 0651-2282458/2281522 पर संपर्क किया जा सकता है। बैठक में तकनीकी सहयोग एपीआरओ आशीष कुमार द्वारा दिया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों में मीडियाकर्मी व जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मिगण उपस्थित थे।