जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण वातावण में होली पर्व संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई, जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

0
289

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। होली और रमजान को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की हुई। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (प्रोवेशन) ऋत्विक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार सहित विभिन्न प्रखंडों से आए जन प्रतिनिधि शामिल हुए। इसमें उपायुक्त और अपर पुलिस अधीक्षक (प्रोवेशन) ने जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली संपन्न कराने में सहयोग करने की अपील की। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने एक-एक कर पूर्व के दिनों में मनाए गए त्योहारों की जानकारी दी। उपायुक्त ने खुशी व्यक्त करते हुए शांति समिति के सदस्य से आगे भी प्रेम और भाईचारा के साथ पर्व मनाने की बात कही। उपायुक्त ने विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं, पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उत्पाद विभाग को संबन्धित के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाते हुए शख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। एएसपी (प्रोवेशन) ने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि कोई भी अप्रिय घटना की सूचना मिले तो पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचने की बात कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किए जा रहे पोस्ट पर पैनी नजर रखी जाएगी। बैठक में उपस्थित थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्व को चिन्हित करने और पूरी तरह सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने त्यौहारों के दौरान सक्रिय होकर पेट्रोलिंग, धारा 107 के तहत कार्रवाई, सोशल मीडिया पर भावनाओं को भड़काने वाले पोस्ट पर पैनी नजर बनाए रखने समेत अन्य विषयों को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बताया गया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व मनाने को लेकर विधि-व्यवस्था नियंत्रण के लिए पर्याप्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों से अपने क्षेत्र में किए गए अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत व ग्राम स्तर पर शांति समिति के बैठक की जानकारी बिंदुवार ली गई। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी शांति समिति के सदस्यों से सुझाव भी प्राप्त किया गया। अंत में उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से सभी को होली और पवित्र रमजान माह की शुभकामनाएं दी। बैठक में डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी, एसडीओ चतरा जहूर आलम, एसडीपीओ चतरा, सिमरिया, टंडवा, जिला परिवहन पदाधिकारी इन्द्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद विनीता कुमारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, सभी बीडीओ, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।