मुख्यमंत्री की भाभी पर पीए ने ही तान दिया पिस्टल, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

0
994

धनबाद। झारखंड के धनबाद में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन पर जान लेवा हमले के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीए देवाशीष मनोरंजन घोष ने ही उनपर गोली चलाने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने पहले ही आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस सूत्रों की माने तो चुनावी फंडिंग को लेकर दोनों के बीच नोक झोंक हुई थी। घटना धनबाद जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र की है। जहां भाजपा नेता सीता सोरेन गुरुवार रात कतरात में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंची थीं और सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित होटल में रुकी थीं। जहां कतरात शादी समारोह में गई, इस दौरान पीए देवाशीष भी उनके साथ था। वापस होटल पहुंचते ही सीता सोरेन पर देवाशीष ने पिस्टल तान गोली चलाने का प्रयास किया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में की और होटल से दो पिस्टल बरामद किया। पुलिस के अनुसार इस मामले में पूर्व विधायक सीता सोरेन की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था नौशाद आलम का कहना है कि पूर्व में चुनाव फंडिंग को लेकर दोनों के बीच नोक झोंक चल रही थी।