झारखंड विधानसभा में भिड़े एमएलए जयराम व मंत्री, नक्सलवाद के मामले पर कटघरे में खड़ा कर दिया सरकार को, स्पीकर के हस्तक्षेप कर मंत्री हुई शांत, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

newsscale
2 Min Read

न्यूज सकेल डेस्क
रांची। झारखंड विधानसभा के चौथे दिन शुक्रवार को सदन में मंत्री शिल्पा नेहा तिर्की व डुमरी विधायक जयराम महतो आपस में भिड़ गये। दोनों के बीच हुई तीखी नोंक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा तब हुहा जब विधायक जयराम महतो ने नक्सलवाद के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

MLA जयराम महतो ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा जारी नक्सलियों की सूची में आदिवासियों का ही नाम है। ऐसा क्यो ? जबकि यहां की जमीन उनकी है, जंगल उनका है, यहां तक कि अलग झारखंड राज्य और स्वतंत्रता की लड़ाई में भी आदिवासियों का योगदान सबसे अधिक रहा। फिर भी उनका नाम इस सूची में है। ऐसे में कुछ तो खामियां रहीं होंगी सिस्टम में। साथ ही विधायक कहा की गांव वालों का कहना था कि जब नक्सलियों का वर्चस्व था तो बीडीओ का हैसीयत नही था की रुपया भी घुस लेने का।

वहीं जवाब देते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा दिया की आप राज्य को नक्सलवाद की ओर नहीं ढकेल सकते। उन्होंने डुमरी विधायक से सवाल किया कि ये आप क्या कह रहे हैं? आपको समझ में आ रहा है। हालांकि विधानसभा स्पीकर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को शांत रहने को कहा। तो वह रूक गयी। जयराम ने सबसे पहले सवाल अनुपूरक बजट किया था। जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि जब सरकार पुराने अनुपूरक बजट को अभी तक खर्च नहीं कर पाई है तो फिर अभी नया बजट क्यों? इसकी सबसे बड़ी वजह भ्रष्टाचार है। राज्य के बीडीओ और सीओ के मनमानी से ग्रामीण त्रस्त हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *