आम्रपाली परियोजना में रेलवे लाइन निर्माण के विरुद्ध ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा पत्र

0
511
उपायुक्त को सौंपा गया पत्र

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित आम्रपाली परियोजना क्षेत्र में रेलवे लाइन निर्माण को लेकर जारी गतिरोध लगातार गहराता हीं जा रहा है। बता दें अनापत्ति लेने हेतु पत्रांक 614 के माध्यम से 12 मई 2023 को हुई ग्रामसभा में कथित तौर पर फर्जीवाड़ा होने के साक्ष्य सहित गंभीर आरोप ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों के समक्ष लगाये थे। जबकि, संलिप्ततों के विरुद्ध अबतक समुचित जांच व कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में अविश्वास और आक्रोश लगातार बढ़ता हीं जा रहा है। हालांकि इस लंबे अंतराल में लगभग 15 वीं बार अनापत्ति लेने के विभागीय प्रयासों को ग्रामीण विफल कर चुके हैं। दूसरी ओर सीसीएल प्रबंधन का संरक्षण और इशारा पाकर अंचल प्रशासन बगैर हार माने 5 मार्च को पुनः बैठक कराने के जुगत में जुटा है। जबकि 17 फरवरी को कसियाडीह पंचायत की मुखिया सरीता कुमारी समेत, पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी, उप मुखिया प्रेम कुमार समेत सैंकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त पत्र उपायुक्त को सौंपकर समुचित कार्रवाई की मांग की गई है। प्रस्तावित सात गांवों के जगह सिर्फ सेरनदाग के लिए बार-बार अनापत्ति लेने का प्रयास व अधिकारियों के दोहरे बयान से भी लोगों में शंका गहराता हीं जा रहा है। अब सवाल उठता है कि आखिर किसके प्रभाव में आकर जिले व राज्य के वरीय अधिकारी गुपचुप तरीके से जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के फर्जी हस्ताक्षर तथा मुहर के जरिए अनापत्ति लेने के प्रयास का भंडाफोड़ होने के बावजूद भी राजस्व कर्मियों को ना जाने क्यों बचाने की जुगत में जुटे हुवे हैं।