शिवरात्रि पूजा को लेकर महादेव मठ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सूर्य मंदिर निर्माण का हुआ शिलान्यास, पशु मेला में बड़े पैमाने पर पशुओं की हुई खरीद-बिक्री

0
300

कुंदा(चतरा)। बुधवार को शिवरात्रि पूजा के अवसर पर कुंदा प्रखंड के महादवे मठ के गुफा में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और उनके आशीर्वाद प्राप्त किया। वही महादेव मठ परिसर में आयोजित पशु मेले में बड़े पैमाने पर पशुओं की खरीदी बिक्री हुई। मेले में बड़ी संख्या में पशु प्रेमी और किसान पहुंचे और उन्होंने अपने आवश्यकता के अनुसार पशुओं की खरीद-बिक्री की। वहीं शिवरात्रि पूजा के अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी ऐतिहासिक तीर्थ स्थल महादेव मठ में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के लोगों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। पूजा करने के उपरांत उन्होंने सूर्यकुंड मंदिर निर्माण का मेला ठेकेदार मनोज यादव, लवकुश गुप्ता के साथ सामूहिक रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व मे पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रही। वही महादेव मठ कमिटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शरबत-पानी की व्यवस्था की गई थी।