ईद को लेकर जिला मुख्यालय के अलावे सभी थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के थे व्यापक प्रबंध, जगह-जगह किया गया ईद मिलन समारोह का आयोजन

0
150

 

चतरा/मयूरहंड/इटखोरी। शनिवार को ईद पर्व को लेकर जिला मुख्यालय के अलावे सिमरिया, टंडवा, पत्थलगडा, गिद्धौर, हंटरगंज, जोरी, इटखोरी, मयुरहंड व प्रतापपुर आदि थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जगह-जगह पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई थी। ऐसे में इद उल फितर को लेकर जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। इस अवसर पर टंडवा, सिमरिया, गिद्वौर, पत्थलगडा, इटखोरी, मयुरहंड, हंटरगंज, प्रतापपुर व लावालौंग आदि प्रखंड क्षेत्रो में स्थित मस्जिदों में मुस्लिम भाईयों द्वारा ईद की नमाज अदा की गई। टंडवा प्रखंड के ग्राम कमता अहले सुन्नत बुरहानुल उलूम मदरसा मंे इमाम के मौजुदगी में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। ईद को लेकर उपरोक्त थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां मुस्लिम धर्मावलंबियों के अलावे स्थानिय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अन्य लोग भी शामिल होकर एक दुसरे को ईद कि बधाई दी। वहीं गिद्धौर प्रखंड में भी ईद उल फितर की नमाज सौहार्दपूर्ण माहौल में की गई। नमाज को लेकर सुबह से ही लोग मस्जिदों व ईदगाह में पहुंच रहे थे। नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए थे। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासान चौकस दिखा। सीओ जयशंकर पाठक व थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव दल-बल के साथ ईदगाहों तक पहुंच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों को ईद की बधाई दी।