
इटखोरी( चतरा)। मंगलवार को इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण डीसी रमेश घोलाप व एसपी विकाश कुमार पांडेय ने किया। निरीक्षण के दौरान इवेंट में लेगे गुप्ता टेंट हाउस के संचालक को कई दिशा निर्देश भी दिए। जल्द से जल्द होडिंग बोर्ड, मंच को पूर्ण, ब्राइकेटिंग की संपूर्ण व्यवस्था, लाइटिंग की संपूर्ण कार्य देर रात तक पूर्ण करने के आदेश भी दिए। बताया गया कि पूरे कार्यक्रम स्थल को सीसीटीवी से लैस किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिकोण 1500 पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। वाहनों के पार्किंग के लिए चार वाहन पार्किंग भी बनाया गया है। 15000 दर्शकों के लिए कुर्सी की भी व्यवस्था की गई है। दर्शकों के लिए वीवीआईपी, वीआईपी, मीडिया, रैयत, मंदिर प्रबंधन समिति समेत सामान्य गैलरी भी बनाया गया है। एसपी श्री पांडेय ने भी विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, भाजप विधायक कुमार उज्जवल दास, डीडीसी अमरेंद्र सिन्हा, एसी अरवींद कुमार, एसडीपीओ संदीप सुमन, बीडीओ सोमनाथ बंकिरा समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे।