बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन शातिर हथियार के साथ गिरफ्तार, भेजे गए जेल

0
644

चतरा/टंडवाः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को हथियार के साथ पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम ने की कार्रवाई। पिपरवार थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ और चतरा के सीमांत क्षेत्र होशिर गांव के पास थाना प्रभारी गोविंद कुमार के साथ जांच अभियान चलाया जा रहा था, इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने लगे, तो थाना प्रभारी ने पीछा कर दोनो को गिरफ्तार कर जांच की तो उनके पास से एक पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद किया गया। वहीं पूछताछ के दौरान दोनो में अपने अन्य साथियों का नाम बताया, जिसके बाद विशेष अभियान चलाकर एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अविनाश कुमार, रितिक कुमार और प्रेम कुमार सिंह रामगढ़ जिला के पतरातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। हथियार व गोली के साथ दो मोबाईल, दो मोटरसाइकल भी जप्त किया गया है। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। उक्त अपराधी एक गिरोह बनाकर सड़क लूटपाट और छिनतई जैसी घटना को अंजाम देने का काम करते थे। पिपरवार में भी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक मे थे। तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। टीम में एसडीपीओ व थाना प्रभारी के साथ पुअनि दिलीप कुमार बास्की, पुअनि रूपेश कुमार महतो, पुअनि आनंद खण्डैत एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।