
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में 20 जनवरी से 24 जनवरी तक मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुदीप कुमार ने उक्त आयोजन में पहुंचकर तमाम ग्रामीणों से अधिकाधिक लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कैंप में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न बीमारियों की जांच कर रोगियों को निःशुल्क दवाईयां दी जायेगी। साथ हीं, मातृत्व स्वास्थ्य, टीकाकरण, डिजिटल हेल्थ कार्ड, ईएनटी, मोतियाबिंद समेत अन्य जांच व आवश्यक परामर्श दिये जायेंगे।