आऊटरीच प्रोग्राम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन

0
260

सिमरिया (चतरा)। जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव तारकेश्वर दास के निर्देशन में कानूनी सहायता केंद्र सिमरिया के अधिकार मित्रों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के बगरा में संचालित कल्याण गुरुकुल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  अधिकार मित्र सुबोध कुमार शर्मा, उमेश प्रसाद, रंजन कुमार मिश्रा, सीता देवी एवं अंजली कुमारी के द्वारा 90 दिवसीय आउटरीच प्रोग्राम के तहत सिमरिया उपस्थित लोगों को असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की विधिक सेवाएं, साइबर क्राइम, बाल विवाह, बाल श्रम एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दी गई। साथ ही डीएलएसए से मिलने वाले विधिक सहायत की भी जानकारी लोगों को अधिकार मित्र द्वारा दी गई।