जिला ई-गवर्नेंस सोसाईटी से संबंधित गवर्निंग कमेटी की डीडीसी ने की बैठक, सभी पंचायतों में डिजिटल सेवा सुचारू रूप से संचालित करने का दिया निर्देश

0
274

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार विकास भवन के उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला ई-गवर्नेंस सोसाईटी से संबंधित गवरनिंग कमिटि की बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से डिजिटल पंचायतों से संबंधित समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी पंचायतों में डिजिटल सेवा शत प्रतिशत सुचारू रूप से संचालित करें जिससे लोगों को पंचायत सचिवालय से जोड़ते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य किया जा सके। उक्त बैठक में सिविल सर्जन दिनेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी दौलत वर्मा, आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, ई-जिला प्रबंधक सह नोडल पदाधिकारी ई-गवर्नेंस रितेश कुमार गुप्ता, जिला परियोजना पदाधिकारी ई-आधार धर्मेन्द्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।