न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय निवासी समाज के होनहार युवक आशीष पेंटर ने मंगलवार को जपुआ में बसे बिरहोर परिवार के बीच चूड़ा, गुड व तिलकुट का वितरण किया। प्रत्येक वर्ष बिरहोर परिवार के लोगों को जनप्रतिनिधि की ओर से चूड़ा तिलकुट उपलब्ध कराया जाता था। युवक आशीष पेंटर ने यहां रहने वाले दर्जनों लोगों को सामग्री उपलब्ध कराया है।