प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवी स्थान व मोरशेरवा मंदिर सपरिवार पहुंचे एसपी विकास कुमार पाण्डेय

0
1043

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को जिले के पुलिस अधिक्षक विकास कुमार पांडेय सपरिवार पत्थलगड़ा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल व पर्यटक स्थल देवी स्थान एवं नावाड़ीह के मोरशेरवा मंदिर पहुंचे। माता के मंदिर पहुंचकर एसपी श्री पांडेय सपरिवार पूजा अर्चना कर अपने परिवार व जिले के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिर परिसर के विधि व्यवस्था की जानकारी लिया और मोरशेरवा पहाड़ी पर मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चूड़, तिलकुट, दही और गुड़ का आनंद लिया। साथ ही बलबल मेल में अवागमन को लेकर पत्थलगड़ा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। मौके पर पूर्व मुखिया मेघन दांगी, राजेश दांगी, महादेव साव, नरेश प्रसाद, महावीर प्रसाद, महेंद्र ठाकुर, निराशों देवी, सबित देवी, बसंती देवी के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।