झारखण्ड/गुमला। गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र में हुई 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार की चोरी की वारदात को लेकर दर्ज कांड 64/2024 मामले में पुलिस टीम को मिली कामयाबी। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि भरनो थाना क्षेत्र के रायकेरा से बनटोली जंगल तक करीब साढे चार किलोमीटर तक विद्युत तार की चोरी की गई थी, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए थी। जिसमें विभाग के कनीय अभियंता बैकुंठ दास ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस कांड को गंभीरता से लेते हुए गठित पुलिस टीम ने चोरों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया। जिसमें मुर्शीद बख्श भरनो थाना निवासी को गिरफ्त में लेकर जब गहनता से पूछताछ की गई तो इस चोरी में शामिल होने वाले अन्य चोरों की धर-पकड़ करते हुए सेराज अंसारी चांहो थाना क्षेत्र निवासी एवं शेख तैफुल उर्फ पप्पू एवं तौशिफ मलिक दोनों चचकोपी बेड़ों थाना निवासी की गिरफ्तारी के साथ ही इनके निशानदेही पर रांची के एक कबाड़ी दूकान जहां पर चोरी के तार बिक्री की गई थी, बरामद किया गया। एसडीपीओ ने आगे बताया कि पकड़े गए चोरों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया एवं यह भी बताया गया कि इनका गिरोह अंतर जिला में चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम करते हैं पुलिस अन्य चोरों की धर-पकड़ जारी किए हुए हैं। इनके अलावा इनके पास से चार मोबाइल फोन एवं चोरी में प्रयुक्त वाहन का दो नंबर प्लेट भी मिला है।