झारखण्ड/गुमला -भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा कक्षा नवम् से द्वादश के विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2024 में “प्रेरणा: एक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम” प्रारंभ किया गया. इसके तहत विद्यार्थियों का चयन कई प्रतियोगिताओं एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाता है. यह गर्व की बात है कि गुमला ज़िले के दो विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित होने के पश्चात प्रेरणा बैच संख्या 40 के लिए झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का सुअवसर प्राप्त हुआ जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला के कक्षा एकादश की ताशा झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मस्थली वडनगर गुजरात में 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लिया. आज प्रधानाचार्य डॉ रमाकांत साहू ने ताशा झा एवं एस्कॉर्ट टीचर छवि कृति को सम्मानित किया एवं कहा कि यह विद्यालय के लिए गर्व का पल है. प्रेरणा उत्सव का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत 2047 के राष्ट्र कल्याण के लक्ष्य को साकार करने में विद्यार्थियों को तैयार करना है ताकि इस राष्ट्र कल्याण के कार्य में वे अपनी भूमिका समझें. मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि मेरे विद्यालय की विद्यार्थी ने वहाँ वंदना सभा के सफल संचालन, प्रभावशाली एंकरिंग एवं झारखण्ड की संस्कृति एवं कला को प्रदर्शित करने में अग्रणी भूमिका निभाई. शिक्षिका सुश्री छवि कृति ने बताया कि ताशा ने वहाँ जादूपटिया चित्र, नागपुरी गीत, स्वरचित पुस्तक पंखुड़ियां, विकसित भारत ग्रीटिंग कार्ड्स आदि प्रस्तुत किया जिसकी वहाँ सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की. उसने स्वदेशी खेलों में भी बढ़चढ़कर भाग लिया. अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए ताशा झा ने कहा कि मेरे लिए प्रेरणा सिर्फ़ एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि विभिन्न राज्यों की संस्कृति, रस्म रिवाज़,खानपान आदि विविधताओं को साथ लेकर “मैं एक भारतीय हूँ” से “हम सब भारतीय हैं” इस भावना को समझने की यात्रा है. दस सत्रों में नौ नैतिक मूल्यों एवं भारतीय शिक्षा प्रणाली के ज्ञान ने मेरे जीवन को एक सकारात्मक दिशा दी है .आज जहाँ मुझे अपने देश की सांस्कृतिक विरासत पर असीम गर्व की अनुभूति हो रही है वहीं विकसित भारत की संकल्पना में हमारे इस कर्तव्य का बोध हुआ कि एक ओर जहां हमें नवाचार की ओर क़दम बढ़ाना है वहीं अपनी सनातन परंपरा की वैज्ञानिक व्याख्या भी करनी है ताकि संस्कृति और विज्ञान को लेकर हम एक साथ आगे बढ़ें. प्रेरणा कार्यक्रम के कारण मैं यह महसूस कर पा रही हूँ कि देश हित ही सर्वोपरि है पहले देश और फिर मैं आज मेरी रगों में देश हित के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देने की भावना जागृत हुई है .मुझे गर्व है कि मुझे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मस्थली में चलाए जा रहे इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और इसके लिए मैं प्रेरणा टीम की संकल्पना और उसे मूर्त रूप देने वाले सभी गुरुजनों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ. इस अवसर पर सीसीए इंचार्ज संजुक्ता खटुआ समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.