Friday, January 24, 2025

पत्रकार की हत्या पर गिद्धौर में शोकसभा का आयोजन। सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की गई मांग:सुनील कश्यप

चतरा गिद्धौर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंन्द्रकार के निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को गिद्धौर पत्रकार संघ की ओर से शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा पत्रकार घनश्याम कुमार दास के प्रतिनिधित्व में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा प्रेस कल्ब के अध्यक्ष सुनिल कश्यप,धर्मेन्द्र पाठक,,संरक्षक कमलापति पान्डेय संजीत मिश्रा, सत्येंद्र मित्तलसभी ने कहा कि बाटेंगे तो कटेंगे कोई माफिया के रिपोर्ट लिखने के बाद कोई किसी अनजान जगह पर बुलाता है तो वे न जाए।गणमान्य जनप्रतिनिधी,प्रशासन एवं पुलिस के लोग शामिल हुए।

इस दौरान गिद्धौर चौक पर शहिद पत्रकार की तस्वीर पर पुष्ष अर्पित कर श्रृद्धाजंलि दिया। वही उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन रखा गया है। उपस्थित लोगो ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंन्द्रकार को सच्च खबर दिखाने पर असमाजिक लोगो के द्वारा निर्मम हत्या कर दिया गया है। ऐसे निर्मम हत्या करने वाले दोषियो को फांसी के सजा दे।ताकी कोई व्यक्ति पत्रकार को अंगूली नही दिखाए।सरकार इस घटना को संज्ञान में लेकर पत्रकार हित में कानूनी बनाए तथा उनके एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराये तथा उनके जीवन बीमा भी करे ताकी पत्रकार अपनी आवाज को बुलंद होकर कार्य करे। मौके पर भूपेंद्र पांडेय,मुकेश दांगी,कुदुस आलम,मुखिया निर्मला देवी,भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार,महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा,परमेश्वर दांगी, देवनारायण दांगी,निरंजन दांगी,भाजपा आईटी सेल राजेश कुमार,महावीर दांगी,सुनील राणा,राजेश दांगी,वैधनाथ यादव,वैधनाथ यादव,सुरेंद्र दांगी,राजेन्द्र यादव,सहित अन्य उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page